Well, these two fierce rivals have shared seven out of 12 IPL titles so far. But their respective IPL 2020 season has gone differently. Mumbai Indians have stepped up their game and are currently third in the points table but Chennai Super Kings’ season has gone from bad to worse and consequently, they are last among the eight participating teams. In their last match, MI lost but after two Super Overs. CSK suffered a one-sided thrashing at the hands of Rajasthan Royals. Their captain MS Dhoni is under tremendous pressure, a new territory for him as his team finds itself on the brink of elimination from the playoffs race.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 41वां टूर्नामेंट इतिहास की दो सबसे सफल टीमों मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. हालांकि 13वें सीजन में दोनों टीमों का सफर बिल्कुल अलग रहा है. मुंबई जहां रोहित शर्मा की अगुवाई में 9 में 6 मैच जीती है, वहीं महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई टीम 10 में से अब तक केवल तीन ही मैच जीत पाई है. हालांकि सीएसके ने मुंबई के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच जीता था. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद स्वीकार किया कि सत्र उनके लिए शायद खत्म हो चुका है लेकिन टीम अगर अपने बचे हुए चारों मैच जीत ले तो भी वह 14 प्वॉइंट्स हासिल कर सकती है जिससे उन्हें अगर-मगर से प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका मिल सकता है.
#MIvsCSK #IPL2020 #MSDhoni